राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में तपती धूप से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक 14 से 18 मार्च तक राजधानी में आंशिक बादल छाए रहने और बारिश भी होने के आसार हैं। इससे तापमान में कुछ कमी आएगी। 16 और 17 मार्च को कई जगहों में बादलों के गर्जन के साथ हल्की बारिश होगी।रांची मौसम विभाग के मुताबिक 14 मार्च को राज्य में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रहेंगे, वहीं 15 मार्च को आसमान साफ रहेगा। 16 और 17 मार्च को राज्य के मध्य व निकटवर्ती हिस्से यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो, खूंटी के अलावे दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय हुआ है। झारखंड में भी इसका असर देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक (Jharkhand weather updates) 18 और 19 मार्च को भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी और अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले दो दिनों तक तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट हो सकती है।