बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को आज सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस खबर से एक बार फिर बिग बी के फैंस परेशान हो गए , लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपने फैंस को राहत की सांस दी, बिग बी के इस पोस्ट से जाहिर होता है कि वह अब ठीक हैं और उन्होंने अपने फैंस का आभार भी जताया है. बताया जा रहा है कि इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है. कई फैंस लगातार एक्टर के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
एंजियोप्लास्टी की गई
अस्पताल के हवाले से बताया जा रहा है कि बिग बी (Amitabh Bachchan) की एंजियोप्लास्टी किसी दिल के मर्ज के कारण नहीं बल्कि पैर में हुए क्लॉट की वजह से हुई है. बीती शाम उन्हें एक इवेंट में जाने के बाद थोड़ी तकलीफ हुई, जिसके बाद उन्हें शुक्रवार की सुबह अस्पताल ले जाने का फैसला किया गया। अस्पताल पहुंचने के बाद ही उन्हें भर्ती कर लिया गया और एंजियोप्लास्टी की गई.
डाक्टर की निगरानी में अमिताभ
अभी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अस्पताल में ही हैं। उन्हें अभी डिस्चार्ज नहीं किया गया है। इस मामले पर अभी परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। फिलहाल डॉक्टर की टीम की निगरानी में अमिताभ बच्चन का उपचार जारी है।
इसे भी पढें: लालू यादव के बेटे तेज प्रताप की अचानक से तबीयत हुई खराब, अस्पताल में भर्ती