Hemant Soren ED Chargesheet: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के हाथों झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गिरफ्तार होने के 60 दिन पूरे हो गये। 60 दिन पूरे होने से पहले ईडी ने हेमंत सोरेन पर 5500 पन्नों की प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन (PC) दाखिल की। ईडी ने अपने आरोप पत्र में कोर्ट को हेमंत सोरेन के कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की विस्तृत जानकारी दी है। इस आरोप पत्र में ईडी ने यह बताया है कि लैंड स्कैम के जरिये हुई मनी लॉन्ड्रिंग में किसकी क्या भूमिका है।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इसी साल 30 जनवरी को गिरफ्तार कर और उनको रिमांड पर लेकर जमीन घोटाला की गहन पूछताछ की है। हेमंत सोरेन के अलावा इसी मामले में अन्य आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद ईडी ने यह आरोप पत्र तैयार किया है। उल्लेखनीय है कि हेमंत को बड़गाईं अंचल की 8.45 एकड़ जमीन का मामले में गिरफ्तार किया गया है। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी ईसीआईआर संख्या आरएनजेडओ/25/23 के तहत की गयी है।