चुनाव के पहले गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे मुश्किलें में घिर गये है। मेडिकल कॉलेज की जमीन हड़पने के आरोप में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गयी है। निशिकांत दुबे के साथ-साथ उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।जसीडीह थाने में उनके खिलाफ 406, 409, 420, 467, 468, 471, 120बी, 34 के तहत जमीन हड़पने, धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है।
इधर गोड़्डा से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर झारखंड पुलिस आरोप साबित कर दे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। मेडिकल कॉलेज के मालिक और बावनबिघा कस्टर टाउन देवघर के रहनेवाले शिव दत्त शर्मा (शंभु शर्मा) ने ये मामला दर्ज कराया है। पत्नी अनामिका गौतम सहित नौ लोगों पर परित्राण मेडिकल कॉलेज हड़पने का आरोप लगाते हुए जसीडीह थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
दर्ज शिकायत के मुताबिक जसीडीह थाना क्षेत्र के दर्दमारा के दम्मा के पास परित्राण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) खोलने थे, लेकिन शर्तों को पूरा नहीं कर पाने की वजह से कॉलेज खोलने की अनुमति नहीं मिली। ऐसे में शिव दत्त शर्मा का खाता एनपीए हो गया। आरोप है कि इस मामले में निशिकांत दुबे ने कहा कि वो अस्पताल के लिए पार्टनर तैयार कर फाइनेंशियल सपोर्ट करेंगे।
आरोप लगाया कि धोखाधड़ी से परित्राण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) परित्राण ट्रस्ट के बजया बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट बनाया गया। ट्रस्ट ने दिसंबर को 60 करोड़ रुपए पर नीलामी की अनुमति ले ली। आरोप है कि सांसद निशिकांत दुबे, अनामिका गौतम और अन्य ने षड़यंत्र कर पूरा कारनामा किया।