Bihar News: बिहार के अररिया में एक शख्स को 22 लाख 66 हजार रुपए कैश के साथ पकड़ा गया है. ये कार्रवाई तब हुई जब फारबिसगंज में पुलिस ने लोकसभा चुनाव को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. उसी समय झोले में 22 लाख 66 हजार रुपए लेकर एक शख्स पैदल ही जा रहा था. जांच की गई तो उसके पास से कैश और लगभग डढ़ किलो चांदी बरामद हुई.
मामला फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के समीप की है. जहां आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चेकिंग के क्रम में पुलिस ने एक व्यक्ति को 22 लाख 66 हजार 730 रूपये नगद और डेढ़ किलो चांदी के जेवरात के साथ हिरासत में लिया है. घटना सोमवार देर शाम सुभाष चौक की है. इसी क्रम में झोला लेकर गुजर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने रोककर जब तलाशी ली तो झोले में से नोटों की गड्डियां बरामद हुईं.
पुलिस ने शक के आधार पर दबोचा
इसी क्रम में पैदल ही झोला लेकर गुजरने पर पुलिस को शक हुआ और जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके झोले से रूपये और डेढ़ किलो चांदी के जेवरात बरामद किए गए है. उन्होंने बताया कि जब्त राशि और उसकी जानकारी गिरफ्त में लिए गए व्यक्ति से की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ स्थिति सामने आएगी. फारबिसगंज एसडीपीओ ने बताया कि वाहनों के जांच में फारबिसगंज थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, एसआई रंजन कुमार सिंह और सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.
इसे भी पढें: फर्जी डीड बनाने के मास्टर माइंड सद्दाम के पास से मिली पूर्व CM के नाम के दस्तावेज