देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता मिस्टर, मिस, मिसेज और किड्स यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल का आयोजन तेरह अप्रैल को किया गया है। इस प्रतियोगिता को आयोजित करने वाली कम्पनी, एसके स्टार इवेंट कम्पनी ने रांची के स्टोरी लाइन इंडिया कम्पनी के साथ टाई अप किया था। इस प्रतियोगिता में ग्रांड जूरी के रुप में स्टोरी लाइन इंडिया मैगजिन की मुख्य संपादिका साधना कुमर को आमंत्रित किया था, तथा अन्य जूरी में जहा चीफ जूरी सिद्धेश जाधव, जिया पांडे सुचित्रा कौर उपस्थित थे। इस शो को आयोजित करने वाले ऑर्गनाइजर सोनिया खताना, संदीप गोस्वामी व प्रिया प्रजापति थे। बॉलीवुड सेलिब्रिटी गेस्ट मे आंखे मूवी की सुपरस्टार एक्ट्रेस ऋतु शिवपुरी ने मुंबई से शिरकत किया था। यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल प्रतियोगित के विभिन्न कैटेगरी में दो सौ से अधिक प्रतियोगी ने हिस्सा लिया, जिसमें रांची झारखंड के अलग अलग शहरों से आठ प्रतिभागी ने भी हिस्सा लिया और इतिहास रचते हुए सभी प्रतिभागी विनर व रनर अप हुए।
जिसमे मिसेज यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल का किताब रांची झारखंड से ही प्रतिभागी रेणु मंडल को मिला,वही फर्स्ट रनर अप रिद्धिमा अग्रवाल व सेकंड रनर अप कविता वर्मा को मिला।
मिस कैटगरी मे विनर रांची झारखंड की शुभांगी सिंह व फर्स्ट रनर अप चंद्रमुनी कुजुर हुई, वही मिस्टर कैटगरी के विनर के रूप में जमशेदपुर के चांद वर्मा हुए, तथा किड्स गर्ल्स विनर आशवी अग्रवाल व किड्स बॉयज कैटगरी में अव्यांश अग्रवाल विनर हुए।
इस मौके पर ग्रांड जूरी व स्टोरी लाइन इंडिया मैगजिन की मुख्य संपादिका साधना कुमर का कहना है कि, निश्चित तौर पर ये हम सब के लिए गौरव का क्षण है, इतने टफ प्रतियोगिता में हमारे झारखंड से सभी आठ प्रतिभागी ने टैग अपने नाम किया, ये अद्भुत पल था मेरे लिए। वहा उपस्थित सभी जूरी ने कहा है कि सारे प्रतिभागियो को देखकर लगता है कि प्रोफेशनल मॉडल है।
आगे उनका कहना है कि हमारे भी राज्य में प्रतिभा की कमी नहीं है,बस तराशने की जरूरत है, मॉडलिंग और फैशन जगत में भी हमारे झारखंड के लोगों ने अपना मुकाम हासिल किया है।
आगे भी राज्य और राष्ट्रिय स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में मेरी कम्पनी स्टोरी लाइन इंडिया टाई अप करेगी और देश विदेश मे अपने राज्य का नाम रोशन करेंगी।
इसे भी पढें: रामलला का हुआ सूर्य तिलक, मस्तक पर चमकती रही सूरज की रोशनी