देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज विशिष्ट व्यक्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया. केंद्र सरकार ने इस साल 25 जनवरी को देश के 132 व्यक्तियों को पद्म पुरस्कार देने की घोषणा थी. इस इस साल पांच पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 110 पद्मश्री पुरस्कार दिए जाएंगे. ये सम्मान देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में शामिल हैं. ये पद्म पुरस्कार कई श्रेणियों में दिए जाते हैं, जिसमें कला, सोशल वर्क, सार्वजनिक कार्यक्रम, साइंस एवं इंजीनियरिंग, ट्रेड एंड इंडस्ट्री जगत, मेडिसिन, साहित्य और शिक्षा, खेल, सिविल सेवा शामिल हैं.
असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए ‘पद्म विभूषण’ पुरस्कार दिया जाता रहा. वहीं, पद्म भूषण उन व्यक्तियों को दिया गया है, जिनका काम उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा देना रहा. इसके अलावा किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए ‘पद्म श्री’ दिया जाता है. केंद्र सरकार इन पुरस्कारों का ऐलान हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर मौके पर करती है, जिसके बाद देश का राष्ट्रपति एक औपचारिक समारोह में सम्मानित व्यक्तियों को अवॉर्ड सौंपते हैं.
इस साल जारी की गई पुरस्कार विजेताओं की सूची में 30 महिलाएं भी शामिल हैं. इसके अलावा सूची में विदेशी, एनआरआई, पीआईओ, ओसीआई श्रेणी के 8 व्यक्ति व 9 मरणोपरांत पुरस्कार विजेता भी शामिल हैं. पूरी लिस्ट में देखा जा सकता है कि किसे कौन सा सम्मान दिया गया है…