लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार में 5 सीटों पर मतदान चल रहा है. इनमें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका की सीट शामिल है. 2019 में किशनगंज को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर एनडीए की जीत हुई थी. सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में 50 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जिसमें तीन महिला है और 47 पुरुष है. जबकि 16 प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में है.
वहीं सबसे हॉट सीट पूर्णिया बन गया है. निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव की मौजूदगी ने तमाम राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं की चिंता बढ़ा दी है. पप्पू यादव का मुकाबला जदयू के संतोष कुशवाहा से है. जबकि आरजेडी की बीमा भारती भी अपनी जीत का दावा कर रही हैं.