धनबाद में नकली सोना गिरवी रखकर 1 करोड़ 25 लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में 28 ऋणधारकों, 3 मूल्यांकनकर्ता और एक पूर्व बैंककर्मी सहित 32 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी धनबाद के सरायढेला थाने में दर्ज कराई गई है।
सरायढेला बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक में गोल्ड लोन की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन कुछ लोगों ने सोची-समझी साजिश के तहत सोना के बदले नकली सोना बैंक में जमा कर बैंक को ठगने का काम किया है। बैंक मेनेजर विश्वप्रताप सिंह ने बताया कि लंबे समय से गोल्ड लोन लेने वाले 28 कस्टमरों के 42 खाते हैं जिनका खाता एनपीए में चला गया था। इसलिए नीलामी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सोने के जेवरातों का पुराने मूल्यांकनकर्ता से मूल्यांकन कराया गया। फिर दोबारा दूसरे मूल्यांकनकर्ता से जेवरातों का मूल्यांकन कराया गया तो पता चला की सारे जेवरात नकली हैं। जिसके बाद धनबाद के सरायढेला थाना में 28 खाताधारकों, 3 मूल्यांकनकर्ताओं और एक पूर्व बैंककर्मी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है साथ ही बैंक स्तर से भी इस मामले की जांच की जा रही है।