भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जून महीने में अमेरिका और वेस्ट इंडीज में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने सलाह मशविरा करके टीम का ऐलान किया। मुम्बई में हुई बैठक के बाद भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। पहले यह मीटिंग अहमदाबाद में होने वाली थी, लेकिन बैठक मुम्बई में आयोजित की गयी।
बता दें कि अजित अगरकर की अगुआई वाली राष्ट्रीय चयन समिति की अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप की 15 सदस्यीय भारतीय टीम को अंतिम रूप देने के लिए बीसीसीआई के सचिव जय शाह से मुलाकात की थी।
भारतीय टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज. रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.