भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) – माकपा की झारखंड राज्य कमिटी ने अपनी अखिल भारतीय चुनावी कार्यनीति के अन्तर्गत 18 वीं लोकसभा के चुनाव में भाजपा की हार सुनिश्चित करने और संसद में वामपक्ष का प्रतिनिधित्व बढ़ाने का निर्णय किया है, ताकि देश में एक धर्मनिरपेक्ष सरकार का गठन किए जाने का राजनीतिक लक्ष्य पुरा किया जा सके. इसी क्रम में सीपीआई (एम) ने झारखंड के 14 संसदीय सीटों में से 13 पर आइएनडीआइए गठबन्धन के उम्मीदवारों का समर्थन किए जाने का फैसला लिया है.सीपीआइ(एम) द्वारा एक सीट राजमहल में अपना प्रत्याशी उतारा जा चुका है. उल्लेखनीय है कि झारखंड में आइएनडीआइए गठबन्धन के बीच सीटों की शेयरिंग आंशिक तौर पर ही हुई है. चुंकि सीपीआई (एम) राष्ट्रीय स्तर पर आइएनडीआइए गठबन्धन का एक प्रमुख हिस्सा है और राज्य में सत्तारूढ़ राजनीतिक पार्टियों ने सीट शेयरिंग के सबंध में उससे कोई बातचीत भी नहीं की है, इसलिए पार्टी ने अपने जनाधार वाले एक सीट राजमहल में अपना उम्मीदवार देने का एलान किया है. लेकिन अन्य 13 संसदीय सीटों पर वह भाजपा को पराजित करने में सक्षम गठबंधन के प्रत्याशियों का सक्रिय समर्थन करेगी.
इसी पृष्ठभूमि में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की झारखंड राज्य कमिटी आइएनडीआइए गठबंधन में शामिल भाकपा (माले), झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्नलिखित 13 प्रत्याशियों को सक्रिय समर्थन दिए जाने की घोषणा करते हुए अपनी पार्टी की सभी ईकाईयों का आह्वान करती है कि झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटों में से एक सीट राजमहल में सीपीआई (एम) और अन्य 13 संसदीय सीटों पर भाजपा को पराजित करने में सक्षम आइएनडीआइए गठबन्धन के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव अभियान चलाएं.