देश के 8 राज्यों की 49 सीटों के लिए मतदाताओं ने सोमवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पांचवें चरण के चुनाव में झारखंड की तीन सीटों पर भी मतदान हुआ। झारखंड की चतरा, कोडरमा और हजारीबाग सीटों पर मतदाताओं ने जमकर मतदान किया। मतदान जब शाम 5.00 बजे समाप्त हुआ तक तब 61.90 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। झारखंड में इस बार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों ही नहीं, बल्कि नक्सल प्रभावित इलाकों में भी वोटिंग हुई और मतदाताओं ने इन क्षेत्रों में बिना भय के मतदान किया। वोटों का प्रतिशत ही बताता है कि मतदाताओं ने जम तक वोट किया। अंतिम समाचार मिलने तक झारखंड की इन तीन सीटों पर 61.90 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसमें हजारीबाग सबसे आगे रहा जहां हजारीबाग 63.66 प्रतिशत मतदान हुआ।
कहां कितने प्रतिशत मतदान
कोडरमा – 61.60%
हजारीबाग – 63.66%
चतरा – 60.26%