राजधानी रांची के मेन रोड स्थित डेली मार्केट में एक बार फिर से आग लग गयी. रविवार की देर रात आग ड्राई फ्रूट्स की दुकान में लगी. इस अगलगी में दुकान में रखे सारे ड्राई फ्रूट्स सहित अन्य सामान जलकर राख हो गये. आग लगने से दुकानदार को लाखों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि आकलन के बाद ही नुकसान की सही जानकारी सामने आ पायेगी. आग लगने से डेली मार्केट में अफरा-तफरी मच गयी.
दुकान बंद कर चले गए थे तब लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात लगभग 11:45 पर डेली मार्केट स्थित एक ड्राई फ्रूट्स की दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से मौके पर अफरा तफरी मच गई. दुकान मालिक को तुरंत मौके पर बुला कर आग पर पहले खुद से काबू पाने की कोशिश की गई. थोड़ी देर बाद दमकल के वाहन भी मौके पर पहुंच गए जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी में ड्राई फ्रूट्स दुकान बुरी तरह से जलकर राख हो गया. दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ है.
आग से दहशत में आए दुकानदार
डेली मार्केट के दुकानदार आग को लेकर बेहद दहशत में रहते हैं. इस मार्केट में फल सब्जी के अलावा दूसरे खाद्य पदार्थ की भी थोक मंडी है. पिछले साल सब्जी मंडी में भीषण आग लगी हुई थी, जिसमें एक बुजुर्ग महिला के ढाई लाख रुपए भी जल गए थे. कोरोना के समय भी मार्केट में आग लगी थी, जिसमें सभी फल के दुकान जल गए थे. यही वजह है कि जैसे ही आग लगने की सूचना मिली सभी दुकानदार मौके पर पहुंचे. गनीमत थी कि आग मार्केट के बाहर स्थित दुकान में लगी थी. जिसकी वजह से दमकल कर्मियों ने तेजी के साथ आग पर काबू पा लिया आग अगर फैलती तो बड़ा नुकसान होता.
इसे भी पढ़ें: रांची के xtreme sports bar में युवक को देर रात मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस