लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 1 जून को समाप्त हो रहा है। इसी दिन चुनाव, चुनाव परिणाम और आगे की सम्भावित राजनीतिक स्थितियों की समीक्षा के लिए इंडी गठबंधन की अहम बैठक आहूत की गयी है। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बुलाई है। बैठक में गठबंधन के सभी प्रमुख नेताओं को बुलाया गया है। हालांकि इस बैठक से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दूरी बनायी है। झारखंड से बैठक में शामिल होने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जायेंगे। उनके साथ और कौन-कौन नेता जायेंगे, इसका फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। यह बैठक इंडी गठबंधन के लिए काफी अहम मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, जीत की स्थिति में जहां आगे की रणनीति तैयार होगी, वहीं हार की स्थिति में ईवीएम पर ठीकरा फोड़ने की देशव्यापी आन्दोलन की भी तैयारी हो सकती है।
इसे भी पढें: झारखंड में आसमान से बरस रही आग, कई जिलों में पारा 40 के पार