झारखंड के खूंटी लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को हार का सामना करना पड़ा है. केंद्रीय आदिवासी कल्याण सह कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा हार गये है. उनके खिलाफ कांग्रेस के कालीचरण मुंडा चुनाव मैदान में है, जिनको अंतिम राउंड में 1 लाख 45 हजार 719 मतों की बढ़त रही है. अंतिम राउंड की गिनती हजारों में भी नहीं है. लिहाजा, उनकी जीत तय है. अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस के कालीचरण मुंडा को 5 लाख 3 हजार 613 वोट मिले है. वहीं, भाजपा के अर्जुन मुंडा को 3 लाख 57 हजार 894 वोट मिले है. कुल 17 राउंड की मतगणना होनी है. इसमें से 16 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. अब 17वां राउंड में कोई बड़ा बदलाव संभव नही होगा. खूंटी भाजपा की पारंपरिक सीट रही है.
यहां से पहले से कड़िया मुंडा चुनाव लड़ते थे और भाजपा चुनाव जीतती थी. इसके बाद उनकी जगह अर्जुन मुंडा को टिकट दिया गया था. पिछले बार के चुनाव में किसी तरह अर्जुन मुंडा जीत पाये थे. उनको 1448 वोट से जीत मिली थी. लेकिन इस बार उनको 1 लाख 50 हजार वोट से हार का मुंह देखना पड़ा. कालीचरण मुंडा खूंटी के ही रहने वाले है. उनके भाई नीलकंठ मुंडा भाजपा से विधायक है. वहीं, अर्जुन मुंडा बाहर से जाकर वहां चुनाव लड़ते थे. उनको केंद्रीय मंत्री बनाया गया था. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की याद में कई सारे काम भी किये थे, लेकिन इसके बावजूद भाजपा को चुनाव में हारना ही पड़ा. कालीचरण मुंडा की जीत के बाद कहा है कि वे क्षेत्र का विकास करेंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जनता का जो आदेश है, वह सिरोधार्य है. जनता जो चाहती है, वहीं होता है.
इसे भी पढें: Sanjay Seth wins Ranchi: रांची लोकसभा सीट से Sanjay Seth की प्रचंड जीत