लोकसभा चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद झारखंड सरकार और प्रशासनिक महकमा फिर से सक्रिय हो गया है। तीन महीने की आचार संहिता के बाद जहां सरकारी प्रक्रियाएं आगे बढ़ी हैं, वहीं प्रशासनिक कार्रवाई भी तेज हुई है। झारखंड की विधि-व्यवस्था को देखते हुए पुलिस में ट्रांसफर पोस्टिंग भी शुरू हो गयी है। कई जिलों के एसपी ने थानेदारों की ट्रांसफर पोस्टिंग की है। इसके तहत शुक्रवार को पाकुड़ जिले में दो इंस्पेक्टर समेत 16 पुलिस पदाधिकारियों के तबादला किया गया है। इसके अलावा सिमडेगा में तीन सब इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारियों का भी तबादला किया गया है। खबर है कि प्रशासनिक महकमे में आने वाले दिनों में कई जिलों में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया जा सकता है।
इसे भी पढें: सीएम चम्पाई सोरेन पहुंचे होटवार जेल, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात