झारखंड के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद रांची एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बुधवार को दिन के 1.10 बजे के बाद रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा हाई अलर्ट कर दी गई। इसके तहत आने जाने वाले संदिग्धों पर कड़ी निगरानी के आदेश जारी किए गए। रांची आनेवाले और यहां से प्रस्थान करने वाले विमानों के संदिग्ध यात्रियों की सुरक्षा जांच कड़ी कर दी गई है। एयरपोर्ट परिसर के आसपास हर संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है।
एयरपोर्ट से प्रस्थान करने वाले यात्रियों के सभी संदिग्ध सामानों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। बम से संबंधित मेल की सूचना रांची एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसी के अतिरिक्त अन्य एजेंसियों को भी दी गई है। रांची एयरपोर्ट को दिन के 1.10 बजे मेल मिला था, जिसमें देश के अन्य कई एयरपोर्ट के साथ रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी।
इसकी जानकारी देते हुए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक आरआर मौर्य ने बताया कि दिन के 1.10 बजे एक मेल पर रांची एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस मेल की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि रांची के साथ कई एयरपोर्ट को यह धमकी मिली है। इसमें पटना, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, मिजोरम, दीमापुर, अहमदाबाद, लखनऊ और अन्य कई एयरपोर्ट शामिल हैं। मेल की जांच की जा रही है और यह पता लगाया रहा है कि यह किसने भेजा है। यह नॉन स्पेशिफिक मेल है। इसमें मेल भेजने वाले का स्थान या पहचान नहीं रहता।
इसे भी पढें: चार दोस्तों ने एक साथ दुनिया को कहा ‘अलविदा’, हाइवा और कार में हुई भीषण टक्कर