टी-20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से रौंद कर शान से फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल में भारत का मुकाबला अब तक की एक और अपराजित टीम दक्षिण अफ्रीका से 29 जून को होगा।
प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए वर्षा से प्रबावित मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। लेकिन इंगलैंड की टीम बिना प्रतिरोध किये 16.4 ओवर में 103 रनों पर ही ढेर हो गई।
भारत ने विराट कोहली (9) और ऋषभ पंत (4) के विकेट सस्ते में गंवाने के बाद रोहित शर्मा (57) और सूर्यकुमार यादव (47) की पारियों की बदौलत अपने आप को सम्भाल लिया। फिर हार्दिक पांड्या (23) और रविंद्र जडेजा (17*) ने टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया।यह स्कोर इंगलैंड के लिए पहाड़ जैसा साबित हुआ। और पूरी टीम 103 रन बनाकर सिमट गयी।
भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 23 रन देते हुए 3 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कुलदीप यादव ने अपने 4 ओवर के कोटे में 19 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की। उन्होंने अपने टी-20 करियर के 200 विकेट पूरे किए। जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए।