कुछ दिनों पहले रांची के धुर्वा स्थित एचईसी मुख्यालय आफिस को खंगालने के बाद सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने एचईसी के पूर्व सीएमडी समेत चार पर एफआईआर दर्ज की है। इन सभी पर आईपीसी की धारा 120-बी आर/डब्ल्यू 420 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(2) आर/डब्ल्यू 13(1)(डी) के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है। जानकारी के अनुसार, आरोपियों के कारण कम्पनी को 30 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है। इन सभी पर रशियन कंपनी के साथ मिलकर करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े का आरोप है। सीबीआई की एंटी करप्शन वन टीम ने एचईसी के पूर्व सीएमडी अभिजीत घोष, पूर्व मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी और शाखा प्रबंधक एचईसी दिल्ली के नवीन कुमार सिंह और एचईसी के बिजनेस डेवलपमेंट के तत्कालीन प्रमुख अश्विनी कुमार दास पर मामला दर्ज किया है। इनके अलावा अज्ञात लोकसेवकों और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।
बता दें कि सीबीआई की टीम ने 29 जून को धुर्वा स्थित एचईसी मुख्यालय में करीब दो घंटे तक सर्च अभियान चलाया था। सीबीआई की टीम ने एचईसी के मुख्य कार्यालय में कागजों को खंगाला था। उस समय भी यह अनुमान लगाया गया था कि सीबीआई की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।