रांची : जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद झारखंड हाईकोर्ट के प्रभारी मुख्य न्यायाधीश होंगे. केंद्रीय कानून मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. चीफ जस्टिस विद्युत रंजन षाडंगी 20 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं. शुक्रवार को उनका अंतिम कार्य दिवस है. इसलिए उनके बाद हाईकोर्ट के सबसे सीनियर जज जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद को एक्टिंग चीफ जस्टिस का कार्यभार दिया गया है. झारखंड हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस राव के नाम पर अब तक केंद्रीय कानून मंत्रालय और राष्ट्रपति कार्यालय से अधिसूचना जारी नहीं की गयी है.
Add A Comment