रामगढ़: अनलॉक वन के तहत रामगढ़ शहर के बाजार को सुव्यवस्थित तरीके से खोलने को लेकर छावनी परिषद कार्यालय में शनिवार को 12 बजे दिन से जिला प्रशासन की बैठक हो रही है। बैठक में मौजूद एसपी, एसडीओ, डीटीओ, कैंट बोर्ड व नगर परिषद के सीईओ, सीओ सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा सुव्यवस्थित तरीके से बाजार को खोले जाने पर चर्चा कर रहे हैं। फिलहाल अगले आदेश तक के लिए छावनी परिषद क्षेत्र में मीट, मुर्गा व मछली बेचने पर पाबंदी लगा दिया गया है।
परिषद के सीईओ सपन कुमार ने बताया कि वर्तमान में केवल अंडे की बिक्री की जा सकती है। छावनी क्षेत्र में मांस, मछली व मुर्गा की बिक्री की स्वीकृति तय मापदंडों के अनुपालन के बाद ही दी जाएगी।
इसके लिए विस्तृत गाइडलाइन जल्द ही जारी किए जाएंगे। बैठक में पुराने व नए बस पड़ाव में यात्री वाहनों के ठहराव, प्राइवेट वाहनों के पार्किंग स्थल, डेली मार्केट में सब्जी बाजार को शिफ्ट करने तथा शहर के कहां और किस तरह से मांस, मछली व मुर्गा बेचा जाए, इस पर चर्चा हो रही है। इस क्रम में शारीरिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाकर ही बाजार में निकलने, होटल व अन्य दुकानों में खरीद-बिक्री के लिए मापदंड कर नए तरीके से गाइडलाइन तैयार करने पर विचार-विमर्श हो रहा है।