हेमंत कैबिनेट की बैठक में आज कई बड़े फैसलों को मुहर लगी। लेकिन, सबसे खास तोहफा कर्मचारियों को मिला। कैबिनेट ने राज्य कर्मचारियों के HRA में बढ़ोत्तरी का फैसला लिया है। वित्त विभाग की तरफ से HRA में बढोत्तरी का प्रस्ताव पहले ही तैयार कर लिया गया था, आज कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे राज्यकर्मियों के लिए लागू कर दिया जायेगा। HRA में भी शहरों की कैटेगरी के हिसाब से बढ़ोत्तरी की गयी है।
झारखंड के अलग-अलग शहरों को X,Y और Z कैटेगरी में बांटा गया है। सबसे ज्यादा वृद्धि X श्रेणी के शहरों में पदस्थ कर्मचारियों के HRA में होगा, वहीं उसके बाद Y और फिर Z श्रेणी के शहरों के लिए की जायेगी। HRA में बढोत्तरी लोकसभा चुनाव के पहले ही होना था, लेकिन आचार संहिता की वजह से इंतजार लंबा हो गया। हालांकि अब कैबिनेट से कर्मचारियों हाउस रेंट अलाउंस में वृद्धि पर मुहर लग गयी है। X,Y और Z श्रेणी को अब क्रमशः 30,20 और 10% HRA मिलेगा पहले ये 27,18और 9%था।