Chakradharpur Train Accident: चक्रधरपुर रेल हादसे में रेल GM गार्डन रिच,अनिल कुमार मिश्रा ने बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि रेल हादसे में 2 लोगों की हुई मौत 8 हुए घायल, मृतकों को रेलवे देगा 10 लाख का मुआवजा.
बता दें कि चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबंबो रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गयी जिससे ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए है। इस हादसे में 20 यात्री घायल तो हुए ही है, लेकिन दर्दनाक पहलू यह है कि 2 यात्रियों की मौत भी हो गयी है। दुर्घटना के बाद बचाव एवं राहत कार्य शुरू हो गया है। एआरएम, एडीआरएम और सीकेपी की टीम मौके पर मौजूद है।
रेल अधिकारियों के अनुसार कि ट्रेन हादसा सुबह करीब पौने चार बजे हुआ है। यह हादसा दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बू के पास हुआ है। दुर्घटनास्थल पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों की सीमा के पास है। पटरी से उतरने वाले डिब्बों में 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पैंट्री कार शामिल है।
इसे भी पढें: हावड़ा-सीएसएमटी मेल की 18 बोगियां पलटीं, इस घटना में तीन लोगों की मौत एवं 15 लोग घायल