झारखंड में लगातार हो रही भीषण बारिश के कारण रातू क्षेत्र में एनएच-75 के मुरगू पुल का डायवर्सन बह गया। इस वजह से पलामू, यूपी सहित बड़े क्षेत्र का संपर्क रांची से टूट गया है।
रांची से कई जिलों का संपर्क टूटा
रातू थाना क्षेत्र के एनएच 75 स्थित मुरगू नदी पर बना डायवर्सन तेज पानी के बहाव में शुक्रवार की देर रात बह गया. इसके साथ ही रांची से मांडर सहित लोहरदगा व मेदिनीनगर का मुख्य संपर्क टूट गया. जिस समय डायवर्सन बहा, उस समय स्थानीय प्रशासन की सजगता से कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था, जिसकी वजह से जान-माल की क्षति नहीं हुई.
36 घंटे की बारिश से बढ़ा मुरगू नदी का जलस्तर
पिछले 36 घंटे से लगातार बारिश के कारण मुरगू नदी का जलस्तर बढ़ गया था. पानी का बहाव नदी के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया. सड़क और पुल का निर्माण करा रहे संवेदक ने एनएचएआई के आदेश से लगभग दो वर्ष पूर्व ही मुख्य पुल को तोड़कर कलवर्ट के सहारे जल निकासी के लिए जिस अस्थायी डायवर्सन का निर्माण किया गया था, वह पर्याप्त नही था.
इसे भी पढें: पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह का इलाज के दौरान निधन, 7 जुलाई को अपराधियों ने मारी थी गोली