रांची : झारखंड के कई जिलों में देर रात भूंकप के झटके महसूस किये गये हैं. जानकारी के अनुसार ये झटके संताल परगना वाले इलाकों पाकुड़, दुमका, देवघर, साहिबगंज के कई इलाकों में महसूस किये गये. भूकंप की तीव्रता की गति 3.9 मापी गयी है, जिसका केंद्र पाकुड़ बताया जा रहा है. हालांकि इन झटकों से किसी प्रकार की नुकसान की सूचना नहीं मिली है.
भूकंप का असर बिहार के भागलपुर में भी
झारखंड में भूकंप का असर बिहार के भागलपुर में महसूस किया गया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने एक्स पर इस बात की जानकारी देते हुए खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 12 बजकर 39 मिनट पर पाकुड़ के इलाके में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. जो कि केंद्र की जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था. इस दौरान कई लोग सो रहे थे इसलिए बहुतों को इसके बारे में जानकारी नहीं हुई. सुबह जब लोग जागे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली. इसके बाद से लोग सोशल मीडिया पर इससे संबंधित खबरें पोस्ट कर रहे हैं.
इसे भी पढें: दिल्ली में अमित शाह से मिले चंपाई सोरेन, 30 अगस्त को रांची में बीजेपी में होंगे शामिल