झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल हो गये. प्रदेश भाजपा की तरफ से धुर्वा गोलचक्कर के शाखा मैदान में आयोजित अभिनंदन सह मिलन समारोह में शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्व सरमा ने चंपाई ने भाजपा की सदस्यता दिलावायी. चंपाई के साथ उनके समर्थकों ने भी भाजपा का दामन थामा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने माला पहनाकर चंपाई सोरेन का पार्टी में स्वागत किया. सदस्यता ग्रहण के दौरान चंपाई सोरेन भावुक हो गये. इस दौरान मंच पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी समेत बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद रहे.
सीता सोरेन ने चाचा का पार्टी में किया स्वागत
भाजपा नेत्री सीता सोरेन ने अपने संबोधन में चाचा चंपाई सोरेन का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने तीर धनुष को कब्जा करने का काम किया है.
हमने कभी सोचा भी नहीं था कि वो चाचा का अपमान करेंगे. मैंने 14 साल अपमान सहा. कहा कि आज जेएमएम टूटने वाला है. सीता ने कहा कि जेएमएम में पुराने नेता जिसने पार्टी को खड़ा किया, वो लगातार अपमानित किये जा रहे हैं. धन रोपनी के समय जेएमएम ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए महिलाओं को लाइन में खड़ा किया. हेमंत सरकार ने अब तक जितने भी वादे किये, उसे पूरा नहीं किया है.