राँची नगर निगम के 2300 से अधिक सफाईकर्मी, वाहन चालक, सुपरवाइजर, जोनल सुपरवाइजर व अन्य कर्मचारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इसका नतीजा यह हुआ कि पूरे शहर की सफाई व्यवस्था ठप हो गई। शहर के करीब 2.25 लाख घरों से कूड़े का उठाव नहीं हुआ। मोहल्लों में कूड़ा वाहन नहीं गया।
इस कारण लोगों ने सड़क व नालियों में ही कूड़े का ढेर लगा दिया। शहर के 53 वार्ड की सड़कों पर 700 मीट्रिक टन कचरा फैला रहा। किसी भी क्षेत्र में न नालियों और न ही सड़कों की सफाई हुई। कहीं झाड़ू तक नहीं लगा। वहीं, हड़ताल के कारण शहर के ड्राई जोन वाले इलाके में जलापूर्ति भी नहीं हुई। सबसे अधिक परेशानी जयप्रकाश नगर और रातू रोड के उन मोहल्लों में हुई, जहां पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से जलापूर्ति पूरी तरह ठप है। इन क्षेत्रों के लोग टैंकर के भरोसे ही रोजमर्रा का काम करते हैं। सोमवार को निगम की ओर से पानी का टैंकर नहीं आने से माेहल्लों में हाहाकार मच गया।