रांची. पूर्व मंत्री और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल रांची के अरगोड़ा थाने में सरयू राय पर एक और केस दर्ज कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार आहार पत्रिका के प्रकाशन को लेकर मनोज सिंह ने सरयू राय पर केस दर्ज कराया है. दरअसल सरयू राय पर 3 करोड़ 38 लाख से अधिक की राशि के हेर-फेर का आरोप लगा है.
दरअसल झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. बता दें, इससे पहले भी रांची के डोरंडा थाने में पहले भी सरयू राय पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस प्राथमिकी मामले का एमपी एमएलए कोर्ट ने पहले ही संज्ञान लिया था. एमपी-एमएलए की विशेष अदालत ने सरयू राय को नोटिस जारी किया है. इस मामले में 13 सितंबर को सुनवाई होनी है.
क्या है पूरा मामला
बता दें, पूर्व मंत्री सरयू राय के खिलाफ डोरंडा थाना में 2 मई 2022 को झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के तत्कालीन अवर सचिव विजय वर्मा ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में सरयू राय के अलावा विभाग के कुछ अन्य कर्मियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया था. इसमें प्रोत्साहन राशि भुगतान से संबंधित विभागीय संचिका को सार्वजनिक करने का आरोप है. मामला सत्य पाये जाने के बाद अदालत ने मामले में संज्ञान लिया है. वहीं एक सरयू राय के खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाने में सरयू राय पर एक और केस दर्ज कराया गया है.