धनबाद. निरसा थाना क्षेत्र स्थित थापरनगर रेलवे स्टेशन से करीब 500 मीटर दूर निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक के पास सोमवार की देर रात जमीन धंस गई। जोरदार आवाज के साथ रेलवे ट्रैक के पास की जमीन करीब 20 फीट नीचे धंस गई। इससे मैथन पावर लिमिटेड (एमपीएल) द्वारा बनवाया जा रहा रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया। जमीन धंसने की लंबाई करीब 50 मीटर है। घटना के बाद से आसपास रह रहे लोगों में दहशत का माहौल है।
लोगों का कहना है कि कोयले की अवैध खुदाई की वजह से जमीन का निचला हिस्सा खाली होता जा रहा है। ऐसे में जमीन के ऊपरी हिस्से में थोड़ा भी दबाव पड़ने पर वो सीधे नीचे धंस जाती है। इस तरह की पहले भी कई बार घटना हो चुकी है। पर इसका कोई स्थाई समाधान अब तक नहीं ढूंढ़ा जा सका है। जमीन धंसने की वजह से इन क्षेत्रों में आना-जाना भी खतरे से खाली नहीं। ना जाने कब, कहां की जमीन नीचे धंस जाए।
घटनास्थल से महज 500 मीटर की दूरी पर थापरनगर रेलवे स्टेशन है। जहां मालगाड़ी के साथ ही पैसेंजर्स ट्रेन की भी आवाजाही होती रहती है। सोमवार की रात जब जमीन धंसने की घटना हुई तो आसपास मौजूद रह रहे लोगों को काफी तेज आवाज सुनाई दी। लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि काफी लंबी दूरी तक जमीन नीचे धंस गई है। इस घटना में एमपीएल का निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक भी जमीन धंसने से क्षतिग्रस्त हुआ है।