रांची : झारखंड शिक्षा परियाेजना (जेईपीसी) ने सरकारी स्कूलाें काे खाेलने का शेड्यूल तैयार कर लिया है। सीनियर बच्चाें की पढ़ाई 15 जुलाई के बाद और जूनियर बच्चाें की पढ़ाई अगस्त से शुरू करने का प्रस्ताव है। दाेनाें के बीच 15 दिन का अंतराल रखा गया है। सबसे अंत में प्राथमिक कक्षा लगेगी।
जेईपीसी ने इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया है, जिसे शुक्रवार काे केंद्र काे भैजा जाएगा। ड्राफ्ट में चार चरणाें में स्कूल खाेलने का प्रस्ताव है। इसमें कहा गया है कि पहले 10वीं और इससे ऊपर के बच्चाें के लिए स्कूल खाेला जाए। इसके बाद आठवीं-नाैवीं, फिर पांचवीं से सातवीं और अंत में चाैथी कक्षा तक के बच्चाें काे बुलाया जाए। यह भभ कहा गया है कि एक क्लास में एक दिन में 25-30 बच्चाें काे ही बुलाना चाहिए और अलग-अलग राज्याें के लिए स्कूल खाेलने की तिथि अलग निर्धारित करनी चाहिए।