झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच पलामू पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पलामू जिले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के तीन सदस्यों गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देश पर पांकी और मनातू थाने के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। जानकारी मिली थी कि ये उग्रवादी कारीमाटी जंगल के आसपास अवैध हथियारों के साथ मौजूद हैं और आगामी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने, ठेकेदारों से लेवी वसूलने तथा संगठन का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने एक ऑपरेशन प्लान बनाते हुए पांकी और मनातू थाना के पुलिस अधिकारियों की एक संयुक्त टीम गठित की और उन्हें कारीमाटी जंगल में घेराबंदी करने के निर्देश दिए। अभियान के दौरान, पुलिस दल ने जंगल में सखुआ के पेड़ के नीचे तीन संदिग्धों को देखा जो आपस में बातचीत कर रहे थे। पुलिस टीम के नजदीक आते ही वे भागने लगे, लेकिन पुलिस बल की सूझबूझ और तेजी के कारण तीनों को पकड़ लिया गया।