झारखंड में विधानसभा चुनाव के कारण जारू आदर्श आचार संहिता के बीच भाजपा ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला किया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया के X पर पोस्ट में लिखा है कि ‘झारखंड के निवर्तमान मुख्य सचिव एल खियांग्ते गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गये। झारखंड सरकार की ओर से इस पद पर किसी की नियुक्ति नहीं करने के कारण राज्य में अभी कोई मुख्य सचिव नहीं है. यह अराजकता की पराकाष्ठा है।‘
बता दें कि झारखंड के चीफ सेक्रेट्री एल. खियांग्ते के एक्सटेंशन के लिए राज्य सरकार ने चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा है। सरकार ने आयोग को तीन महीने के एक्सटेंशन का प्रस्ताव सौंपा है। 1988 बैच के अधिकारी एल खियांग्ते 31 अक्तूबर को रिटायर हो चुके हैं।