अब जबकि झारखंड विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है, रांची जिला प्रशासन की एक बड़ी कार्रवाई सामने आयी है। जिला प्रशासन ने 160 लाइसेंसी हथियारों के लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है। दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान अपने लाइसेंसी हथियार जमा करने के प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने के कारण यह कार्रवाई हुई है। जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी लाइसेंसी हथियारधारकों से उनके हथियार संबंधित थाना या शस्त्र विक्रेता के पास जमा करने का आदेश दिया था, लेकिन 160 लोगों ने अपने हथियार जमा नहीं किये और न ही उन्होंने ऐसा करने का कोई स्पष्ट उत्तर भी दिया था। इसके बाद रांची डीसी ने इन सभी के आर्म्स लाइसेंस रद्द करने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही सभी लाइसेंसियों को अंतिम शोकॉज जारी कर और 22 नवंबर यानी आज तक का समय जवाब देने का निर्देश दिया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने 21 अक्टूबर तक सभी लाइसेंसी हथियारधारकों से अपने हथियार जमा करने को कहा था।
Add A Comment