Jharkhand Weather: झारखंड में बीते 24 घंटे में मौसम शुष्क रहा. वहीं, कहीं-कहीं पर बारिश भी देखी गई. सबसे अधिक बारिश 20.6 मिमी तोरपा (खूंटी) में दर्ज की गई. प्रदेश में सबसे कम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस चतरा में दर्ज किया गया. जबकि, सबसे अधिक तापमान 28.4 डिग्री गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया. मंगलवार के मौसम की बात करें तो आज भी बारिश की संभावना है.
रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया, बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव बना है, जिसका असर आज राज्य के दक्षिण व मध्य जिलों में हल्की बारिश के रूप में देखा जा सकता है. इन जिलों में सुबह घने कोहरे भी देखे जा सकते हैं, जिसे लेकर लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा. इससे दिन में भी कड़ाके की ठंड लगेगी.
इन जिलों में हो सकती है बारिश
झारखंड के उत्तर-पश्चिमी भागों में पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, कोडरमा और लोहरदगा व दक्षिणी भागों में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां जिले आते हैं. इन जिलों में 24 दिसंबर को कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही, दिन में इन जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. क्योंकि, अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट संभव है.