झारखंड के पूर्व सीएम और ओडिशा के राज्यपाल रह चुके रघुवर दास (Raghuvar Das) की बड़ी बहन प्रेमबती देवी का मंगलवार 31 दिसंबर को निधन हो गया। इसकी जानकारी रघुवर दास ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा की। उन्होंने लिखा है कि मेरी मां स्वरूपा बड़ी बहन का आज निधन हो गया. महाप्रभु जगन्नाथ जी से प्रार्थना है कि पुण्य आत्मा को अपने निजधाम में स्थान दें. भावभीनी श्रद्धांजलि. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी बड़ी बहन की तस्वीर भी साझा की है. प्रेमबती देवी के निधन से पूरे परिवार में शोक की लहर है.