झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी। कैबिनेट की बैठक में उम्मीद है कि कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर सीएम हेमंत मुहर लगायेंगे। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट की बैठक, मंगलवार ( 21 जनवरी, 2025) को अपराह्न 4:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी।