छत्तीसगढ़ के बाद झारखंड में भी नक्सलियों पर ऐक्शन शुरू हो गया है। बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के उतराटांड़ के जंगल में बुधवार सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दुधमटिया के समीप हुए पुलिस और नक्सलियों का आमना-सामना हुआ। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया। हालांकि नक्सलियों की मौत की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।