Society Rules: हम एक सभ्य समाज में रहते हैं और हमारी इसके प्रति कई जिम्मेदारियां भी बनती हैं। दरअसल, आप जिस भी सोसायटी में रहते होंगे वहां कई नियम बने होंगे, जिनमें आपको ये बताया जाता है कि आप सोसायटी के अंदर क्या कर सकते हैं और क्या नहीं कर सकते हैं। बावजूद इसके कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं, जिनमें लोग अपनी सोसायटी में कुछ ऐसा कर बैठते हैं जिसकी वजह से उन्हें जेल तक जाना पड़ जाता है। इसलिए आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि आपको अपनी सोसायटी में कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए। वरना आपको भी जेल हो सकती है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में। आप आगे इसके बारे में विस्तार से जान सकते हैं…
नंबर 1
- आपको एक बात सुनिश्चित करनी चाहिए कि आपकी वजह से आपके पड़ोसियों को कोई तकलीफ न हो। आप घर में पार्टी कर रहे हैं, शोर-शराबा कर रहे हैं या किसी तरह की कोई गलत गतिविधि कर रहे हैं और इससे आपके पड़ोसी को तकलीफ हो रही है, तो ऐसे में आपके ऊपर उचित कार्रवाई की जा सकती है। इसलिए ऐसी गलती करने से बचें।
नंबर 2
- अपनी सोसायटी में कभी किसी से बदतमीजी से बात न करें और न ही लड़ें। कई बार लोग छोटी-छोटी बात पर सिक्योरिटी गार्ड, घर में काम करने वाली मेड, सफाई कर्मी या पड़ोसी आदि से लड़ जाते हैं। ऐसा बिल्कुल न करें। अगर ऐसा करने पर आपकी शिकायत पुलिस से होती है, तो आपको जेल तक जाना पड़ सकता है। इसलिए ऐसी चीजों से दूर रहें।
नंबर 3
- कई लोगों को डॉग या बिल्ली पालने का शौक होता है। ऐसे में अगर आपके पास भी कोई पालतू जानवर है, तो फिर ध्यान रखें कि आपका ये जानवर किसी बच्चे या बड़े आदि को नुकसान न पहुंचाएं। पार्क में घुमाते समय या बाहर ले जाते समय डॉग के मुंह पर मास्क जरूर लगाएं, ताकि वो किसी को काट न सके। ऐसा इसलिए भी क्योंकि अगर आपके पालतू जानवर की वजह से किसी को दिक्कत होती है, तो आप पर उचित कार्रवाई हो सकती है।
नंबर 4
- हर एक सोसायटी के अपने कुछ नियम होते हैं, जिन्हें आपको मानना चाहिए। हां, अगर आपको कोई नियम गलत लगे, तो आप सोसायटी या मैनेजर से बात कर सकते हैं। पर जो नियम सोसायटी के हैं, तो आपको उनका पालन करना चाहिए। आमतौर पर पर रात को शोर-शराबा न करना, शराब पीकर किसी से बदतमीजी न करना, लड़ाई-झगड़ा न करना आदि नियम सोसायटी के होते हैं।