76th Republic Day दुमका: गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ( Hemant Soren) राज्य की उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में झंडोत्तलन किया. मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन मैदान में आयोजित गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां राष्ट्रध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. गणतंत्र दिवस के मौके पर झांकियां निकाली जा रही है.
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं. गणतंत्र दिवस समारोह में कई गणमान्य लोग मौजूद हैं.