Ranchi : रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने 5 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. देव प्रताप धान को बेड़ो थाना का थानेदार बनाया गया है. कृष्ण कुमार साहू को पुलिस केंद्र भेजा गया है. सुशील कुमार को कांके थाना का थाना प्रभारी बनाया गया है. नकुल शाह को पुलिस केंद्र भेजा गया है. नागेश्वर साव को नरकोपी का थानेदार बनाया गया है.
Add A Comment