Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Polling News Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान जारी है। 13,766 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतदान केंद्रों के बाहर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एवं लोकपाल सदस्य सुशील चंद्रा ने मतदान किया
दिल्ली का चुनाव आम चुनाव नहीं है, यह धर्मयुद्ध है: सीएम आतिशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अतिशी ने कहा, “दिल्ली का चुनाव आम चुनाव नहीं है, यह धर्मयुद्ध है। यह अच्छाई और बुराई, काम और गुंडागर्दी की लड़ाई है। जहां-जहां हम जा रहे हैं दिल्ली के लोग काम के साथ हैं। दिल्ली पुलिस खुलेआम भाजपा को चुनाव लड़वा रही है। एक ओर भाजपा की गुंडागर्दी है और दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस का उन्हें पूरा समर्थन है।”
Delhi Election Voting: मीनाक्षी लेखी ने किया मतदान
भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने साउथ एक्सटेंशन II स्थित MCD प्राइमरी स्कूल में मतदान किया। उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करती हूं कि अधिक से अधिक लोग आएं और मतदान करें। सरकार जनता की, जनता द्वारा और जनता के लिए है, इसलिए आपको स्वयं निर्णय लेना चाहिए और आकर मतदान करना चाहिए। मेरा मानना है कि सरकार लाना या बदलना पूरी सहिष्णुता के साथ किया जाना चाहि। लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है।”
Delhi Election 2025: AAP उम्मीदवार गोपाल राय ने की ये अपील
भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की बेटी ने मतदान को लेकर की अपील
नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की बेटी सानिधि ने कहा, “मैं युवाओं से अपील करता हूं कि बुजुर्गों, झुग्गियों, बसों में सीट न पाने वाली महिलाओं, प्रदूषण के बारे में सोचें। और उस व्यक्ति को मौका दें जो किसी पार्टी से जुड़ा हो और जिसकी विरासत दिल्ली से जुड़ी हो, जिस पार्टी ने दिल्ली के लिए इतना कुछ किया है और आपके(लोगों के) आशीर्वाद से ऐसा करना जारी रखेगी।”
Delhi Election Voting: केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने मतदान किया
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली की जनता से बहुत विनम्रता से निवेदन करना चाहता हूं कि आज दिल्ली के लिए और लोकतंत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। आपका ये कानूनी अधिकार है, आप मतदान करने जरूर जाएं। इस बार का मतदान दिल्ली में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने के लिए।”
Delhi Election Voting: गोपाल राय ने मतदान किया
दिल्ली के मंत्री और बाबरपुर विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार गोपाल राय ने मतदान किया।