झारखंड सरकार ज्यादा राजस्व एकत्र करने के लिए राज्य के खनिज के सेस दर को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में सेस से 3500 करोड़ की वसूली का लक्ष्य रखा है। बता दें कि खान विभाग को अक्टूबर 2024 से लेकर 10 फरवरी 2025 तक खनिजों के सेस की 907 करोड़ रुपये मिली है। इसी के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है। वहीं वित्तीय वर्ष 2025-26 में खनिज धारित भूमि पर सेस से 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक वसूलने का टारगेट है।
जानकारी के अनुसार, झारखंड सरकार ने खनिजों पर सेस की दर में 12.5 प्रतिशत बढ़ोतरी की योजना बनायी है। इसी महीने से शुरू होने वाले बजट सत्र में इससे सम्बंधित अधिनियम संशोधित प्रस्ताव लाने की तैयारी भी हो रही है।