झारखंड एकैडेमिक काउंसिल (JAC) की 10वी की परीक्षा के पेपर लीक होने की बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि 11 फरवरी से शुरू हुई परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ है। जो प्रश्न पत्र लीक हुआ है, उसका सैम्पल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके बाद जैक अधिकारियों के कान खड़े हो गये और उन्होंने वायरल पेपर से मूल पेपर की जांच भी कर ली है। जांच में पेपर लीक का मामला सही पाया गया है। इसके बाद उसने फैसला लेते हुए पूरे राज्य की परीक्षा को रद्द कर दिया है। इस मामले में जैक अध्यक्ष का भी बयान आ गया है। उन्होंने पेपर लीक की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि पेपर लीक कोडरमा और गिरिडीह से हुआ है।
बताया जा रहा है कि यह प्रश्न पत्र कोडरमा से लीक हुआ है। बता दें कि कोडरमा के डीईओ अविनाश राम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लीक पेपर 350 रुपये में बिका है। बता दें कि विज्ञान की परीक्षा का पेपर लीक हुआ है।