झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने जल्द शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने के संकेत दिए हैं। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने बाहा बोंगा पर्व के मौके पर कहा कि भाजपा वालों ने झारखंड के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 26 हजार शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की कवायद हम शुरू करने वाले हैं। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने बताया कि झारखंड में आदिम जनजाति भाषा के 10 हजार शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया भी झारंखड में जल्द शुरू की जाएगी।
Add A Comment