रांची: राज्यसभा चुनाव में झामुमो के शिबू सोरेन और भाजपा के दीपक प्रकाश ने बाजी मार ली है. शुक्रवार को हुए राज्यसभा चुनाव में शिबू सोरेन को 30 और दीपक प्रकाश को 31 मत मिले. वहीं कांग्रेस के शहजादा अनवर को 18 वोट मिले. हालांकि अभी आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किये गये हैं.
जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन तीसरी बार राज्यसभा सांसद बने हैं. इससे पहले वे 1998 और 2002 में राज्यसबा सदस्य चुने जा चुके हैं. दीपक प्रकाश पहली बार राज्यसभा सांसद बने हैं.
झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए मतदान हुए. कांग्रेस द्वारा अपना प्रत्याशी खड़ा किये जाने के बाद चुनाव दिलचस्प हो गया था. चुनाव से पहले पक्ष विपक्ष ने अपनी-अपनी खेमाबंदी की थी.
81 सदस्यीय विधानसभा में पड़े कुल 79 वोट: झारखंड विधानसभा सदस्य में वर्तमान में कुल 81 सदस्य हैं. लेकिन चुनाव में कुल 79 वोट हुए हैं. दो वोट इसलिए नहीं पड़े क्योंकि बेरमो से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह का हाल ही में निधन हुआ है. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका सीट छोड़ी थी.
एनडीए उम्मीदवार दीपक प्रकाश को 31 वोट जो मिले हैं. उन्हें बीजेपी के कुल 26 विधायकों (बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में आने के बाद) का तो समर्थन था ही, उन्हें आजसू के सुदेश महतो और लंबोदर महतो के अलावा दो निर्दलीय विधायक सरयू राय और अमित महतो व एनसीपी के कमलेश सिंह का वोट भी मिला है. वहीं शिबू सोरेन को जेएमएम के कुल 29 विधायकों के साथ ही एक राजद विधायक का भी वोट मिला है.