नई दिल्ली. अब वो दिन चले गए हैं जब आपको बैंक से लोन लेने में महीनो लग जाते थे. निजी क्षेत्र के बैंक ICICI बैंक ने आज से Education इंस्टा एजुकेशन लोन की शुरुआत की है. जहां छात्रों को 1 करोड़ तक के एजुकेशन लोन को मंजूरी मिल गयी है. बैंक ने एक बयान में कहा कि इस फैसिलिटी के जरिए अब कोई भी अपने बच्चों, भाई-बहनों को दुनिया भर के मान्यता प्राप्त कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करा सकता है. बता दें कि ICICI Bank एजुकेशन लोन के लिए 1 करोड़ रुपये का ऑफर है. ये 1 करोड़ रुपये तक एजुकेशन लोन तुरंत देने का ऑफर है. एजुकेशन लोन की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी. आइये आपको बताते हैं इस लोन की सभी जरूरी जानकारी..
इस लोना को लेने के फायदे: ग्राहक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट के 90% तक के लोन के लिए ICICI बैंक में आवेदन कर सकते हैं. अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए, लोन की राशि 10 लाख से 1 करोड़ के बीच हो सकती है. वहीं घरेलू संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए 10 लाख से 50 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता हैं. इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से 10 साल तक के repayment का कार्यकाल चुना जा सकता है.
टैक्स लाभ: 8 वर्ष तक के Education इंस्टा एजुकेशन लोन की राशि पर पूर्ण ब्याज का भुगतान, आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 ई में आता है. जिसके तहत टैक्स बचाना मुमकिन है