किस्मत कब बदल जाए, यह कोई नहीं जानता. झारखण्ड के पलामू जिले के छोटे से गांव सुगा कौड़िया के रहने वाले 24 वर्षीय रवि मेहता की जिंदगी रातों-रात बदल गई,अपने गाँव में ही छोटा सा राशन दूकान चलाने वाले रवि ने My11Circle फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म पर IPL मैच में एक टीम बनाई और तीन करोड़ रुपये जीत लिए.हालांकि इससे पहले रवि इस प्लेटफॉर्म पर पिछले 5 सालों में 5 लाख से भी ज्यादा घर के पैसे डूबा चूका था.रवि एक निम्नमध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं. उनके पिता गांव में मजदूरी करते हैं जबकि मां गृहिणी हैं.रवि की इस जीत से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से बदल जाएगी. टैक्स कटौती के बाद उन्हें 2.10 करोड़ रुपये मिलेंगे लेकिन इतनी बड़ी रकम उनके परिवार के लिए किसी सपने से कम नहीं है.
इस बड़ी जीत की खबर सामने आते ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। फिलहाल युवक का परिवार बेहद खुश है। रवि कुमार ने बताया कि 2018 से dream 11 में टीम बनाते थे, अब तक dream 11 में 5 लाख से अधिक रूपेश हार चुका हूं। लेकिन कल गुजरात और राजस्थान रॉयल में टीम बनाया और 3 करोड रुपए जीते। जीतने के बाद एक करोड़ रुपये dream 11 से अपने खाते में विड्रोल कर लिया है और बाकी पैसे 24 घंटे के बाद खाते में विड्राल होगा।रवि ने बताया कि वह इस पैसे का इस्तेमाल अपने माता-पिता की जिंदगी बेहतर बनाने, एक घर बनाने और कुछ पैसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखेंगे.आपको बता दे कुछ दिन पहले चतरा के युवक ने भी ड्रीम 11 से करोड़ों रुपये जीता था.