खूंटी: कर्रा थाना क्षेत्र स्थित लोधमा पंचयात के मुरहू पार टांड़ में एक युवती के साथ दुष्कर्म के बाद गला काटकर हत्या और आरोपियों ने युवती के शव को जलाने का भी प्रयास किया। खेत में बने कुंबा में युवती का मिला शव, युवती नग्न अवस्था में थी और उसका चेहरा बुरी तरह जला हुआ था, शव की पहचान नहीं हो पाई।