Ranchi : चटकपुर बाजार स्थित आकाश ज्वेलरी दुकान के संचालक बसंत कुमार को अपराधियों ने गोली मारी. बाइक सवार दो अपराधी ने घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में ज्वेलरी दुकानदार को बाएं कंधे में गोली लगी है. अपराधी गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को दौड़ाया, लेकिन हाई स्पीड होने के कारण भाग गए. आनन फानन में घायल बसंत को इलाज के लिए सिटी अस्पताल ले गया है.
दुकान लूटना अपराधियों का नहीं था मकसद
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आकाश ज्वेलरी के मालिक बसंत कुमार चटकपुर स्थित अपनी दुकान में बैठे हुए थे. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और पीछे बैठे अपराधी ने गोली चला दी. गोली बसंत के कंधे में लगी. वहीं, गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग एकजुट होने लगे. भीड़ बढ़ता देख अपराधी मौके से स्पीड में भाग गए. इधर, स्थानीय लोगों ने पहले बसंत कुमार को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामले की जानकारी रातू पुलिस को दी. कुछ लोगों का कहना है कि अपराधी का मकसद दुकान लूटना नहीं, बल्कि बसंत कुमार को गोली मारना था. अब पुलिस जांच में इसका खुलासा होगा कि किस कारण से अपराधियों ने गोली मारी है.