केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या livehindustan.com पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और स्कूल नंबर की आवश्यकता होगी. इस साल 10वीं कक्षा में कुल पास प्रतिशत 93.66% और 12वीं में 88.39% दर्ज किया गया है. परीक्षाएं फरवरी से मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं.
12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी, विजयवाड़ा बना टॉपर रीजन
12वीं कक्षा में कुल 1704367 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 1692794 परीक्षा में बैठे और 1496307 छात्र सफल हुए. इस बार लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 91.64% का पास प्रतिशत हासिल किया, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.70% रहा. ट्रांसजेंडर श्रेणी में सभी छात्र पास हुए, जिससे उनका परिणाम 100% रहा। रीजनल स्तर पर विजयवाड़ा रीजन सबसे अव्वल रहा है.
10वीं में त्रिवेंद्रम टॉप पर, ट्रांसजेंडर छात्रों का भी शानदार प्रदर्शन
10वीं कक्षा में इस साल 2385079 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 2371939 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 2221636 छात्र पास हुए हैं। लड़कियों ने 95% पास प्रतिशत के साथ एक बार फिर लड़कों (92.63%) से बेहतर प्रदर्शन किया है. ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 95% रहा है. त्रिवेंद्रम रीजन का प्रदर्शन सबसे उत्कृष्ट रहा, जहां 99.79% छात्र पास हुए, विजयवाड़ा भी समान प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा.
रिजल्ट के साथ छात्रों में उत्साह, आगे की तैयारी शुरू
रिजल्ट की घोषणा के साथ ही छात्रों में खुशी की लहर है. अब आगे कॉलेजों में दाखिले और करियर की दिशा तय करने का समय आ गया है. सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों को रिजल्ट देखने की आसान व्यवस्था की है, जिससे वे बिना किसी परेशानी के अपना परिणाम देख सकें. विशेषज्ञों का कहना है कि अच्छे परिणामों के बाद छात्रों को सही दिशा में मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी ताकि वे अपने भविष्य को बेहतर बना सकें.